जंगली मैनाओं का जोड़ा: इसकी कलगी के ऊपर बालों पर गौर करो. |
इन पक्षियों को तो तुम अच्छी तरह पहचानते होगे. लेकिन इनमें से हर पक्षी से मिलते जुलते इनके कुछ दूसरे रिश्तेदार भी हैं. इनमें से कुछ आज भी बस्ती से हटकर जंगल में रहते हैं, तो कुछ किसी विशेष आबोहवा में या पहाड़ों में पाए जाते हैं. जैसे अलग अलग जगहों पर रहने वाले मनुष्यों के नाक-नक्श और उनकी बनावट में अंतर होता है, वैसे ही पक्षियों के रिश्तेदार भी देखने में अपने घरेलू भाई-बहनों से थोड़े से भिन्न दिखाई देंगे. इनके स्वभाव में भी थोड़ा सा अंतर हो सकता है. आओ, सबसे पहले तुम्हें इन घरेलू पक्षियों के कुछ निकट और कुछ दूर दराज़ के रिश्तेदारों से मिलवायें.
कर्कश 'कांव' वाले कौवे को कौन नहीं जानता. मनष्य के साथ रहते रहते अब यह बड़े दुस्साहस के साथ भोजन या रोटी उठा ले जाता है. इसी का एक भाई बड़ी चोंच वाला 'पहाड़ी' कौवा भी है जो पूरा काला और आकर में घरेलु कौवे से कुछ बड़ा होता है. लेकिन स्वभाव से यह घरेलू कौवे जितना दुस्साहसी नहीं होता.
क्या सभी कौवे काले होते हैं? नहीं. ईरन और उसके आस पास के इलाकों में और अफ्रीका में काले-सफ़ेद कौवे मिलते हैं. देखने और स्वभाव में ये हमारे सामान्य कौवे जैसे ही होते हैं, सिर्फ इनका शरीर सफ़ेद और सिर तथा पंख काले होते हैं.
![]() |
ईरान का hooded crow कौवा |
लद्दाख का बड़ा कौवा Northern Raven |
Punjab Raven जैसलमेर में मृत चिंकारा का मांस खाते हुए |
घरेलू पक्षियों में गौरैया इसलिए भी अलग है क्योंकि इसमें मादा गौरैया और नर चीरता देखने में भिन्न होते हैं. हम आगे देखेंगे कि कई दूसरे पक्षियों में भी ऐसा होता है, हालाँकि कुछ पक्षियों में नर और मादा एक जैसे होते हैं. हिमालय के पहाड़ी इलाकों में मिलने वाली लाल गौरैया या 'रसेट' गौरैया Russet Sparrow सामान्य गौरैया से थोड़ी सी अलग होती है.
पहाड़ों पर मिलने वाली Russet Sparrow |
![]() |
मेडागास्कर की 'मोडी' का नर |
सामान्य कबूतर से तुम सब परिचित होगे. पहाड़ों पर इसकी कुछ दूसरी प्रजातियाँ मिलती हैं. लेकिन बस्तियों के पास बड़े बड़े पेड़ों की ऊंची डालों पर तुम्हें एक खूबसूरत हरा कबूतर 'हरियल' मिलेगा जिसके पैर पीले होते हैं और गला सामान्य कबूतर से कुछ मोटा होता है. 'हरियल' ज़मीन पर कम ही दिखेगा. यह अपना सारा समय पेड़ों पर बिताता है. बरगद के पेड़ पर लगने वाले लाल-लाल फल इसका प्रिय भोजन हैं.
बरगद के फल खाता हरियल. इसके पीले पैर देखो. |
![]() |
चित्तीदार उल्लुओं का जोड़ा |
![]() |
कोटर से झांकते चित्तीदार उल्लू की मासूम आँखें. |
--------------------------------------------------------------------------------
जितेन्द्र भाटिया
copyright/ all rights reserved